देश
डीएमके की जीत का रास्ता रोकेगी टीवीके? तमिलनाडु में विजय ने दिया अकेले लड़ने का संकेत
तमिलनाडु में टीवीके प्रमुख विजय ने 2026 विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने डीएमके और एआईएडीएमके पर निशाना साधा, लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को साहस और दृढ़ता के लिए प्रेरित किया.
ओबामा से यूरोपीय संघ तक...गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथियों में झलकी भारत की विदेश नीति, मजबूत हो रहे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते
2015 से 2026 तक भारत के गणतंत्र दिवस समारोहों में आमंत्रित मुख्य अतिथियों ने देश की बदलती विदेश नीति और वैश्विक प्राथमिकताओं को दर्शाया है. अमेरिका, फ्रांस, आसियान, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेताओं की उपस्थिति ने रणनीतिक साझेदारी, रक्षा सहयोग, व्यापार, तकनीक और बहुपक्षीय कूटनीति में भारत की बढ़ती भूमिका को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से स्थापित किया है.
पद्म पुरस्कार 2026 के लिए विजेताओं के नामों का हुआ ऐलान, इन 45 लोगों के नामों की हुई घोषणा...देखें पूरी लिस्ट
पद्म पुरस्कार 2026 से सम्मानित करने के लिए असाधारण नायकों की घोषणा हो चुकी है. ये वो महान लोग हैं जिन्होंने बिना किसी दिखावे के चुपचाप समाज की सेवा में लगे रहे है. जिन्होंने शिक्षा, कला, समाजसेवा, जनकल्याण, साहित्य और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में अपना जीवन समर्पित कर दिया है. इस साल भारत सरकार के द्वारा कुल 45 नायकों के नामों की सूची जारी की गई है. जिन्हें पद्म श्री से नवाजा जा रहा है.
मन की बात का 130वां एपिसोड आज, PM मोदी सुबह 11 बजे करेंगे संबोधन, Republic Day से पहले महत्वपूर्ण संदेश
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' का 130वां रोमांचक एपिसोड लेकर आ रहे हैं! सुबह 11 बजे देशभर में प्रसारित होगा यह खास कार्यक्रम. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पीएम का बड़ा और प्रेरणादायक संदेश सुनने का मौका मत छोड़िएगा.
'हादसा नहीं, सुनियोजित हत्या...', कांग्रेस MP के भतीजे पर पत्नी को गोली मारने का आरोप
अहमदाबाद पुलिस ने सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशकुमारसिंह पर पत्नी राजेश्वरी की हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया. जांच में साफ हुआ कि यह कोई 'एक्सीडेंटल फायरिंग' नहीं थी.
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में यूरोपीय संघ के नेता, भारत-EU रिश्तों को मिलेगी नई ऊंचाई
यूरोपीय संघ और भारत अब हाथ मिलाकर कई रोमांचक क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. शहरों का स्मार्ट विकास, हरित ऊर्जा, डिजिटल क्रांति और व्यापार. यह साझेदारी दोनों के लिए नए अवसर खोल रही है और आने वाले समय को ज्यादा हरा-भरा व तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 600 से अधिक सड़कें बंद, पहाड़ी इलाकों में फंसे सैकड़ों लोग
देश के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदली है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से ठंड फिर से बढ़ गई है, जिससे रोज़मर्रा की ज़िंदगी और ट्रांसपोर्टेशन पर बुरा असर पड़ा है.