देश की ख़बरें
Tuesday, 09 December 2025
ऑस्ट्रेलियाई महिला टोया कॉर्डिंगली की हत्या के आरोप में राजविंदर सिंह दोषी, 80 लोगों की गवाही के बाद जूरी ने सुनाया फैसला
2018 में टोया कॉर्डिंगली की हत्या के मामले में भारतीय मूल के राजविंदर सिंह को क्वींसलैंड कोर्ट ने दोषी ठहराया. हत्या के बाद वह भारत भाग गया था, लेकिन 2022 में पकड़ा गया. नए ट्रायल में 80 गवाहों के बाद जूरी ने फैसला सुनाया.
Tuesday, 09 December 2025
दिल्ली की अदालत ने सोनिया गांधी को भेजा नोटिस, भारत की नागरिक बनने से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप!
मंगलवार की सुबह दिल्ली की एक सत्र अदालत ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस भेजा है. यह नोटिस एक ऐसी याचिका पर जारी हुआ है जिसमें उनपर भारतीय नागरिक बनने से पहले ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया गया है.
Tuesday, 09 December 2025
DGCA ने इंडिगो की फ्लाइट में 5% कटौती... रोजाना 115 फ्लाइट्स होंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल
DGCA ने IndiGo की उड़ानों में 5% की कटौती की है. हाल के दिनों में IndiGo ने हजारों फ्लाइट्स रद्द की थीं, जिसके बाद एविएशन रेगुलेटर ने सख्त कदम उठाया. नई पायलट ड्यूटी नियमों और अचानक बढ़ी हुई फ्लाइट्स की वजह से क्रू की कमी हो गई थी और यात्री परेशान हो रहे थे. अब DGCA ने IndiGo के पूरे शेड्यूल को 5% तक कम करने का ऑर्डर दिया है.
Tuesday, 09 December 2025
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक और वैगनआर की ज़ोरदार टक्कर , मदद न मिलने से दम्पति की गयी जान
पिछले हफ़्ते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए दुखद हादसे ने देश में सड़क सुरक्षा, पेट्रोलिंग सिस्टम और इंसानी लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली के रहने वाले 42 साल के लच्छी राम और 38 साल की कुसुम लता की मौत सिर्फ़ हादसे की वजह से नहीं, बल्कि समय पर मदद न मिलने की वजह से भी हुई।
Tuesday, 09 December 2025
'कानून जनता को तंग करने के लिए नहीं बल्कि सुविधा और सुरक्षा...' IndiGo विवाद के बीच प्रधानमंत्री का बड़ा बयान
इंडिगो के हजारों फ्लाइट्स रद्द होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कानून और नियम जनता को तंग करने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए होते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से लाखों यात्री परेशान हैं, एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा सातवें आसमान पर है.
Tuesday, 09 December 2025
2025 में रेलवे के नए नियम, Tatkal और Confirm टिकट पर हुए अहम बदलाव
ट्रेन से सफर करने का प्लान है? तो रुकिए जरा, 2025 में रेलवे ने कुछ नए नियम लागू कर दिए हैं, जो आपकी जेब, टिकट और यात्रा पर सीधा असर डाल सकते हैं. इन नियमों को अनजाना में इग्नोर किया तो स्टेशन पर सरप्राइज मिल सकता है.
Tuesday, 09 December 2025
मुझे भी घर जाना है...इंडिगो पायलट की माफी ने जीत लिया यात्रियों का दिल
देश भर में पिछले कई दिनों से इंडिगो की फ्लाइट्स लगता रद्द हो रही है. फ्लाइट्स में देरी और असुविधा के कारन लोग बहुत परेशां नज़र आ रहे है सोशसल मीडिया पर लोगो का गुस्सा इंडिया फ्लाइट्स को लेकर फूटता रहा है सीस बिच इंडिगो के एक पायलट की माफ़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसने लोगो के दिलो को छू लिया और लोगो ने उसकी सराहना भी की.
Tuesday, 09 December 2025
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, एमके स्टालिन और डीके ने भी भेजे शुभकामना संदेश
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी, तमिलनाडु सीएम स्टालिन और कर्नाटक डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार सहित कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. सभी ने उनके त्याग, नेतृत्व, मूल्यों और राजनीतिक योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.
Tuesday, 09 December 2025
IndiGo की मोनोपोली से खड़ा हुआ बड़ा संकट, 60% घरेलू रूट ठप पड़ते ही हिल गया पूरा एविएशन सिस्टम
पिछले एक हफ्ते से इंडिगो की फ्लाइटें जिस तरह रद्द हो रही हैं, उसने पूरे देश का हवाई सफर तहस-नहस कर दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भारत में लगभग 600 रूट्स ऐसे हैं यानी 60% से ज्यादा जहां सिर्फ और सिर्फ इंडिगो ही उड़ान भरती है. मतलब वहां कोई दूसरी एयरलाइन है ही नहीं.
Tuesday, 09 December 2025
फोन पर अनुच्छेद 370 सर्च, बिना अनुमति के कश्मीर और लद्दाख की यात्रा...सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी व्यक्ति को हिरासत में लिया
सुरक्षा एजेंसियों ने 29 वर्षीय चीनी नागरिक हू कांगताई को हिरासत में लिया, जिसने लद्दाख और कश्मीर में बिना अनुमति दो सप्ताह तक यात्रा की. इसके बाद श्रीनगर में विदेशी-रिपोर्टिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों और हाउसबोट पर कार्रवाई की गई.
Tuesday, 09 December 2025
मर्यादा में रहें, ये सदन कोई मजाक नहीं... राजनाथ सिंह भड़के, विपक्षी सांसद की बार-बार टोकाटोकी पर लगाई कड़ी फटकार
लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर खास चर्चा चल रही थी. तभी कुछ विपक्षी सांसदों ने शोर शुरू कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उठकर सख्त लहजे में कहा कि 'संसद की मर्यादा का ध्यान रखें, शांति बनाए रखें. यह कोई बाज़ार नहीं है.' फिर उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला- वंदे मातरम को उपेक्षित किया गया, उसे खंडित करने की कोशिश की गई. यह गीत सिर्फ़ एक गाना नहीं, देश की आन-बान-शान है. इसे अपमानित करने वालों को इतिहास कभी माफ़ नहीं करता.
Tuesday, 09 December 2025
इंडिगो की शीतकालीन उड़ानों में कटौती करेगी केंद्र सरकार, दूसरी एयरलाइन कंपनियों को मिलेगा स्लॉट
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने इंडिगो की उड़ानों में कटौती की घोषणा की. नए सुरक्षा नियमों और क्रू की कमी के कारण रद्द उड़ानों से यात्रियों को परेशानी हुई, सरकार ने सख्त कार्रवाई और रिफंड सुनिश्चित किया.
Tuesday, 09 December 2025
SIR सर्वे के बड़ा फर्जीवाड़ा...सऊदी में रह रहे व्यक्ति के नाम पर जमा हुआ फॉर्म, दो गिरफ्तार
SIR सर्वे के दौरान ऐसा मामला सामने आया जिसने न केवल प्रशासन को चौंका दिया, बल्कि चुनावी प्रणाली की पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए .जहां विदेश में नौकरी कर रहे एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करके फॉर्म जमा किया गया